Former head coach of Indian cricket team, Anil Kumble recently stated that Chennai Super kings may fail to bring back R. Ashwin back in to the team. He said that Ashwin is a captain material and during IPL mega auction 2018, there will be many franchise's eyes on Ravichandran Ashwin. Anil Kumble also said team has already spent lots of money for buying Dhoni, Raina and Jadeja. Now it will be hard for Chennai super kings to spent more than 4-5 crore on a spinner. Know this news in detail, here in this video.
आईपीएल की नीलामी के दिन जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे इसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता जा रहा है. हाल ही में अनिल कुंबले ने अपने बयान में कहा है कि आश्विन की वापसी चेन्नई सुपरकिंग्स में काफी मुश्किल है. उनपर कई टीमों की निगाह है और उनमें लीड करने की क्षमता है. वहीं कई टीम ऐसे है जिन्हें ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है. अनिल कुंबले ने टीम में आश्विन की वापसी को लेकर और क्या कहा, जानें यहाँ इस वीडियो में.