Blind Indian cricket team finally comes back to India after winning the world cup 2018. Team India won the final match against Pakistan. How team was treated after its arrival to Indira Gandhi International Airport, watch here in this video. On the other hand, Team India's captain Ajay Reddy asked the BCCI and government to look towards blind cricket team. What else he said and how was the welcome ceremony organized for Indian blind cricket team, find out here in this video.
दृष्टिबाधित भारतीय क्रिकेट टीम सारजाह में वर्ल्डकप फाइनल का मुकाबला कर भारत लौट चुकी है. टीम के एअरपोर्ट आते ही बड़ी जोर-शोर से उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए ढ़ोल-नगाड़े का इंतज़ाम भी था, ताकि उन्हें स्वदेश पहुंचकर अच्छा और अपनी जीत पर गौरवान्वित महसूस हो. इस मौके पर टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने कहा कि दृष्टिबाधित टीम ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है. ऐसे में सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को चाहिए कि वे अब इन खिलाड़ियों पर ध्यान दें.