Blind Indian cricket team gets victory over Pakistan cricket team. Team India won in this match by 7 wickets. Other than that if we talk about Pakistani blind cricket team, this team won four continuous match against various team but it lost against India. Whereas India is also won the World Cup in the year 2014. From team India Venkatesh and Deepak Malik made the highest score for team India. Know all the updates related to this match and news here in this video, watch now.
दृष्टिबाधित विश्वकप 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर 7 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की. पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मैच जीतकर इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन भारत के ख़िलाफ़ वह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया. भारत की बात करें तो भारत की ओर से सर्वाधिक रन दीपक मल्लिक और वेंकटेश ने बनाए. इसके अलावा आपको बता दें कि साल 2014 में भी भारतीय टीम ने फाइनल में पक्सितन को हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम की थी. जानें पूरी ख़बर.