Chennai Super Kings skipper MS Dhoni revealed that he will definitely try to get back Ravichandran Ashwin in Chennai super kings. The team is doing comeback after two years of ban in IPL. Skipper Dhoni says that he will surely try to bring back Ashwin. He said that we already elected 3 Indian players, hence we cannot use right to match card. But surely we would try our best to bring Ashwin in team as he is a local star and we want him to be with us in team. Know this news here in detail.. Watch video now.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि वे खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान रविचंद्रन आश्विन को टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि आश्विन दक्षिण के चहेते सितारे है. ऐसे में हमारी भरपूर कोशिश रहेगी की एक बार फिर से हम आश्विन को अपनी टीम के साथ जोड़े. धोनी का कहना है कि टीम में पहले से ही 3 भारतीय खिलाड़ी है, ऐसे में राईट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. धोनी ने और क्या कहा, जानें यहाँ इस वीडियो में.