अमेठी में एक युवा ग्राम प्रधान को मार डाला, मौके पर पहुंची फोर्स A youth village pradhan killed

Views 46

A youth village pradhan killed in Amethi

अमेठी। यूपी के अमेठी में मुंशीगंज थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में दलित ग्राम प्रधान सुनील कोरी हिसाब-किताब लिखवा कर बाजार के लिये निकला था। रात का समय आ गया और वो घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने मोबाइल पर कॉल किया। इसका जवाब न मिलने पर परिजन परेशान हुए।

गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर मिली लाश
परिजनों ने गांव व आस-पड़ोस में उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात कुछ लोगों ने गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर प्रधान की लाश होने की ख़बर मिली तो गांव के लोग दौड़ पड़े। वहां का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। उसे बड़ी बेरहमी से मारा गया था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले हैं। मृतक सुनील का शुमार अमेठी के सबसे युवा ग्राम प्रधान में था।

एसपी बोले प्रथमदृष्या हत्या का लग रहा मामला
फिलहाल सूचना पर एसपी कुन्तक किशोर, एएसपी बी.सी.दुबे व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बारीकी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिये डेड बॉडी को भेज दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS