सिक्किम के मख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राज्य में जैविक खेती व युवाओं को खेती को बतौर पेशे के रूप में अपनाने का आह्वान किया। राज्य में आगामी 31 मार्च के बाद अन्य राज्यों से सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगाने तथा इसके चलते राज्य में उत्पादित सब्जियों की माग बढ़ने की बात कही। वे दक्षिण सिक्किम में जोरथाग के माघ मेले के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।