सिक्किम समेत बंगाल व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके पद्म विभुषण टीवी राजेश्वर नई दिल्ली स्थित उनके निवास्थान में रविवार निधन हो गया है। 92 वर्षीय राजेश्वर ने विगत 1985 से 1989 तक सिक्किम के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया था। तमिलनाडु के सालेम गाव में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने केंद्रीय खुफिया विभाग के प्रमुख खुफिया अधिकारी के पद में रहकर अति संवेदनशील जिम्मेदारी पूरा किया था।