Arjun Tendulkar, son of Sachin Tedulkar is making name for him self, away from his father's shadow. Arjun who is playing for Cricket Club of India in Australia, slammed 47 runs off 27 balls and then also bagged 4 wickets in his 4 overs during the T20 match. Arjun, who had bowled at Indian batsmen during a "net" session in Mumbai recently, picked Australia's Mitchell Starc and Ben Stokes of England as his role models. The fast bowling all-rounder who draws inspiration from Mitchell Starc and Ben Stokes, does not carry any pressure of expectations. Watch this video to find out more.
महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट ग्लोबल चैलेंज' के एक मैच में बैट और बॉल दोनों से कमाल किया। उन्होंने सिर्फ 27 बॉल में 48 रन की पारी खेलने के अलावा 4 ओवरों में 4 विकेट भी झटके। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से आयोजित टूर्नमेंट में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की ओर से खेल रहे अर्जुन ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जहां सचिन तेंडुलकर बचपन में फास्ट बोलर बनना चाहते थे, लेकिन बल्लेबाज बने। वहीं अर्जुन ऑलराउंडर हैं। वह पिता के उलट बाएं हाथ से बोलिंग और बैटिंग करते हैं।