Indian bowler Yuzvendra Chahal was trolled by his fellow friends of IPL team Royal Challengers Bengaluru. Yuzvendra recently shared a video on his social media account in which he was doing workout in gym. As soon as Yuzvendra posted this video, was trolled by many players including Christ Gayle and Tabraiz Shamsi, who are the co-players of Yuzvendra Chahal in IPL Team.How Chahal reacted over it is really interesting, watch Yuzvendra's gym video and his counter attack to the players who trolled him.
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल इन दिनों सुर्ख़ियों में है. दरअसल चहल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यज़ुवेंद्र के साथ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में खेलने वाले साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने क्या कहा और इसका जवाब चहल ने किस अंदाज़ में दिया यह यकीनन मजेदार है, जानें पूरी ख़बर, इस वीडियो में.