IPL 2020: Yuzvendra Chahal hilariously trolls Chris Gayle on Instagram, See Post. The full schedule of the 13th season of the IPL has been released. The tournament will begin with a match between CSK and MI. The match will be played on 19 September. Due to the corona the tournament is being played in the UAE and its final will be played on 10 November.
आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचने के बाद अपना जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी हैं। कोविड-19 टेस्ट के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मैदान पर प्रैक्टिस के साथ-साथ टीमें अपने टीम रूम में जमकर मस्ती भी कर रही हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.
#YuzvendraChahal #ChrisGayle #IPL2020