Bhima Koregaon Violence: Kid holding stone says will kill Marathas, Watch Viral Video | वनइंडिया

Views 149

After violent clashes broke out between two factions in the Bhima Koregaon village in Pune, the district witnessed protests by RPI activists who went on a rampage over the clashes that broke out at 200th anniversary celebrations of the Battle of Bhima in Koregaon, near Pune. On Wednesday, a shocking video has gone viral showing a kid holding stones in his tiny hands during the tense situation in the state. In the video, which sent chills down the spine, the kid is heard saying that he is going to kill Marathas. Mumbai Dabbawallas Association decides to not run its delivery service. Watch this video to find out more.

महाराष्ट्र बंद का आज व्यापक असर देखने को मिल रहा है, मुंबई समेत 13 जिलों में जमकर उत्पात मचा है। सबसे ज्यादा प्रभावित यातायात हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने बस को काफी नुकसान पहुंचाया है इसलिए बस सर्विस को कई इलाकों में बंद कर दी गई है, जिससे सबसे ज्यादा स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे में एक बच्चा पत्थर लेकर चल रहा है और बोल रहा है की मराठो को मरने जा रहा है। गौरतलब है कि ऐसी खबरें हैं कि आज प्रदर्शनकारियों ने अभी तक 15 बेस्ट की बसों में तोड़-फोड़ की है, जिसके कारण कांदीवली-अकुर्ली, डिंडोशी-हनुमान नगर, चांदीवली-संघर्ष नगर, खैरानी रोड-साकीनाका, साहर कार्गो, मुलुंड चेक नाका, जीजामाता नगर रुट पर बस सर्विस रोक दी गई है। वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी दी है कि फिलहाल गोरेगांव को आने-जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं दोबारा बहाल कर दी गई हैं। हालांकि, ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form