All you need to know about Delhi Metro's Magenta Line. The new Magenta Line of the Delhi Metro that will directly connect Kalkaji in south Delhi to Noida, has many firsts to its credit, including platform screen doors (PSDs) and a hi-tech signalling technology for movement of trains.Magenta Line of Delhi Metro to be inaugurated on Dec 25: Look out for these new features.
दिल्ली वालों के लिए मेट्रो की बड़ी सौगात सामने आने वाली है.. सोमवार से मेट्रो की मजेंडा लाइन शुरू होने वाली है.. जनकपुरी वेस्ट से बॉटैनिकल गार्डन के बीच मेट्रो की मजेंडा लाइन शुरू होने वाली है... सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मजेंटा लाइन पर पहली मेट्रो को रवाना करेंगे, जो कालकाजी तक जाएगी। संभावना है कि इस दौरान दोनों नई मेट्रो में सफर भी करेंगे... इस सेक्शन को सोमवार शाम 5 बजे से लोगों के लिए खोला जाएगा... इसके शुरू होने के बाद साउथ दिल्ली सीधे मेट्रो के जरिए नोएडा से कनेक्ट हो जाएगी... बॉटैनिकल गार्डन, नोएडा का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा... इस मेट्रो से सफर करने का अपना एक अलग अनुभव होगा.... इस हिस्से पर काफी कुछ नया देखने को मिलेगा...
नए सेक्शन पर डीएमआरसी पहली बार लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करके मेट्रो चलाएगी... इसके लिए न केवल नई सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन तकनीक अपनाई गई हैं, बल्कि इस लाइन पर भविष्य में ड्राइवरलेस मेट्रो भी चलाई जा सकेगी.... इस सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों और स्टेशनों का लुक और डिजाइन भी पहले के स्टेशनों से अलग है... इस सेक्शन के सभी 9 स्टेशनों पर हाफ साइज के प्लैटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं...आपको बता दें की अभी इस पर 6 कोच वाली ट्रेनें चलेगी... इस रूट की मेट्रो ज्यादा स्पीड से चलेगी... इस कोच में पुराने कोचों के मुकाबले करीब 40 पैसेंजर्स ज्यादा सफर कर सकते हैं... ट्रेनों और स्टेशनों का लुक भी और स्टेशनों के मुकाबले बेहद अलग होगा... ट्रेनों के अंदर कलरफुल सीटें लगाई गई हैं... एलईडी स्क्रीन्स पर आने वाले स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी... सीसीटीवी कैमरे भी नए तरह के हैं... यात्रियों के सहारे के लिए ज्यादा हैंडरेल और स्टील बार्स लगाई गई हैं... इस लाइन को मजेंटा कलर दिया गया है, ऐसे में ट्रेन और स्टेशन के लुक को उससे मिलता-जुलता रखा गया है... इस लाइन के मेट्रो पर सफर करने से पैसे और धन दोनों की बचत होगी... साथ ही इस रूट में वैक्लपिक यात्रा के लिए कई रास्ते होंगे...