PM Modi was about to inaugurate the Magenta Line on December 25, but before that on the Magenta line a train of Delhi Metro on the Kalindi Kunj Metro station collided with the wall during the trial run. Break out the train wall and got out. No one is injured in the incident, but Delhi Metro is investigating the case. However, according to sources, the cause of the incident is a human error. Let us tell you that PM Modi is going to inaugurate the Magenta Line of Delhi Metro, which will reduce the distance of South Delhi from Noida on Christmas Eve.
पीएम मोदी आने वाली 25 दिसंबर को मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन उससे पहसे ही मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन ट्रायल रन के दौरान दीवार से टकरा गई. ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गई. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली मेट्रो मामले की जांच कर रही है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, घटना की वजह मानवीय भूल है. आपको बता दें कि नोएडा से साउथ दिल्ली की दूरी कम करने वाली दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी करने वाले हैं.