Lalu Prasad Yadav says BJP wants him in jail, Verdict in Rs 1,000-crore fodder scam out today .A special CBI court in Ranchi will announce the verdict in which the Rashtriya Janata Dal chief is one of the accused.The verdict in the second of six cases in Bihar’s fodder scam is expected after 3 pm on Saturday. A special Central Bureau of Investigation court will pronounce the verdict in which Rashtriya Janata Dal chief and former chief minister Lalu Prasad Yadav is an accused.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला केस में लंबी सुनवाई के बाद रांची की स्पेशल सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी. लालू समेत 22 आरोपियों पर ये निर्णय आना है. लालू यादव ने कहा है की उन्हें इंसाफ का भरोसा है की फैसला उनके हक में आएगा... पहले ये बात सामने आई थी कि सीबीआई की विशेष अदालत सुबह करीब 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी... इसके लिए लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा समेत दूसरे अभियुक्त कोर्ट पहुंच चुके थे... लेकिन जब जज कोर्ट पहुंचे तो इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि कोर्ट दोपहर 3 बजे अपना फैसला सुनाएगा...