India captain Rohit Sharma smashed four back to back 6s off Thisara Perera during the second T20I match against Sri Lanka in Indore. The right-handed batsman went on to slam his second T20I century. Rohit Sharma blasted the joint-fastest 100 in Twenty20 Internationals off 35 balls as India eyed a massive score against Sri Lanka at the Holkar Stadium. The hosts rode on a good show from KL Rahul, MS Dhoni and Yuzvendra Chahal to register a 93-run win in Cuttack .
दूसरे टी-20 मैच में भी टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी चुनकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन इसका श्रीलंकाई टीम को फायदा नहीं हुआ. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत की. 8वें ओवर में गुणरत्ने की बॉल पर रोहित शर्मा ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये 50 रन 23 बॉल में बनाए. रोहित की पारी यहीं नहीं थमी, उन्होंने टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक बनाकर पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.,,रोहित ने सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी जड़ दी. इससे पहले डेविड मिलर ने भी 35 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 43 गेंदों में 118 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए. इस तरह से रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई.