Airtel launches 4G smartphone at an effective price of Rs 1249 | वनइंडिया हिंदी

Views 3

Airtel has launched its 2nd affordable 4G smartphone Celkon Star 4G+ under its partnership with Celkon Smartphone company . The smartphone comes at an effective price of Rs 1249 and is a part of Airtel's 'Mera Pehla Smartphone' initiative. Talking about the specifications, Airtel Celkon Star 4G+ is a 4-inch touch screen smartphone with dual camera, dual SIM support, radio, WiFi, Bluetooth and GPS. The dual SIM slots are open to all networks unlike JioPhone that is locked to Jio network.

एयरटेल ने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का विस्तार करते हुए सेल्कॉन स्टार 4जी+ हैंडसेट को लांच किया हैं। एयरटेल और सेल्कॉन की साझेदारी में लाए गए सेल्कोन 4G+ की प्रभावी कीमत 1,249 रुपये होगी। इस टेलीकॉम कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट की मार्केट में कीमत 2,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक अगर इस हैंडसेट को खरीदते हैं तो उन्हें एयरटेल नेटवर्क से जुड़े रहना होगा। इसके अलावा पूरा फायदा पाने के लिए स्मार्टफोन को तीन साल तक इस्तेमाल करना होगा। पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form