Gujarat Election 2017: Sensex recovers over 800 pts from opening lows as BJP leads | वनइंडिया हिंदी

Views 219

Nifty turns positive, Sensex recovers over 800 pts from lows as BJP leads in Gujarat, Himachal. The Sensex nosedived over 850 points in the early trade today as early leads indicated a close fight between BJP and Congress in Gujarat. The Sensex fell to 32,595 at day's low while Nifty slumped to 10,074. But the Sensex later recovered as the BJP pulled ahead of the Congress. Watch this video for more details.

गुजरात विधानसभा चुनावों के रुझान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक वक्त तो ऐसा भी आया, जब भाजपा काफी पीछे हो गई। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा।खुलते ही शेयर बाजार में 800 अंकों की गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 32,862.46 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 10,134 पर कारोबार हो रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी टूट गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form