Six Month-old baby beats Coronavirus, recovers successfully in Gujarat. Amid dark times of the global pandemic caused by the coronavirus, a good news is here to provide much needed ray of hope for everyone. A 6-month-old-baby recovered successfully from COVID-19 in Gujarat. The video of baby playing with the doctors is doing rounds on the social media and many users have thanked the doctors for this miracle.
गुजरात के पंचमहल जिले में छह माह के बच्चे से कोरोना हार गया। वो बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उसके इलाज में जुटे डॉक्टर खुशी से झूम उठे हैं। वे सभी पीपीई सूट पहनकर अपनी खुशी जता रहे हैं। आपको बता दे पंचमहाल के हालोल में कुछ दिनों पहले छह महीने के मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते उसे इलाज के लिए वडोदरा अस्पताल भेजा गया था और अस्पताल के डॉक्टर्स ने इस मासूम की जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए थे।
#6MonthOldBaby #Coronavirus #Gujarat