India Vs Sri Lanka 3rd ODI: Rohit Sharma can break these 3 RECORDS | वनइंडिया हिंदी

Views 162

India and Sri Lanka are on equal footing after winning 1-1 in the ODI series. The final and final match of the series will be played at Visakhapatnam on Dec. 17. In such a situation, both teams will make a lot of effort to win in this match. In the second match after poor batting in the first match, Rohit Sharma scored a double hundred in a brilliant fashion. By the way, with the entry of Rohit Sharma in the match, there will also be some big records. Let's look at who these records are.

भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज में 1-1 मैच जीतने के बाद बराबरी पर हैं। सीरीज का निर्णायक और अंतिम मैच 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेंगी। पहले मैच में खराब बल्लेबाजी के बाद दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में दोहरा शतक जमाया। इस तरह से वह एक बार फिर से वैसी ही पारी खेलते हुए अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली सीरीज जितवाने के लिए बेताब होंगे। वैसे इस मैच में उतरने के साथ रोहित शर्मा के निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड भी होंगे। कौन हैं ये रिकॉर्ड्स आइए नजर डालते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS