Tractor चलाकर Parliament पहुंचे Dushyant Chautala, Security Guard ने रोका | वनइंडिया हिन्दी

Views 2.1K

Dushyant Chautala rides tractor to Parliament, courts trouble. As the Winter Session of Parliament begins, Lok Sabha MP Dushyant Chautala on Friday rode a tractor to reach Parliament.The lower house MP drove his way to Parliament in a green tractor.

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है एक ओर सदन के अंदर जहां हंगामा हो रहा है तो वहीं बाहर की तस्वीर भी शानदार है.. संसद आते हुए दुष्यंत चौटाला की वीडियो देखने लायक है... आज से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए हिसार के आईएनएलडी सांसद दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर में सवार होकर संसद पहुंचे... ऐसा करके चौटाला ने सभी को हैरत में डाल दिया... लेकिन ट्रैक्टर सवार चौटाला को सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया, और उन्हें वहीं रोक दिया...लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें अंदर जाने की इजाज़त दे दी गई. हालांकि, जब दुष्यंत चौटाला से संसद परिसर में ट्रैक्टर लाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को कर्मिशियल गाड़ी घोषित किए जाने के फ़ैसले के विरोध में उन्होंने ऐसा किया. दरअसल, दुष्यंत चौटाला किसानों के मुद्दे पर ट्रैक्टर लेकर संसद में प्रवेश करना चाहते थे... टोल टैक्स की अवैध वसूली को लेकर हाल ही में दुष्यंत ने आंदोलन चलाया था... आपको बता दें की 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाला यह सत्र मात्र 22 दिनों का होगा जिसमें अगर छुट्टियों को हटा दें तो संसद सिर्फ 14 दिनों तक ही चलेगा....

Share This Video


Download

  
Report form