Fan of PM Narendra Modi in Kanpur wrote Man Ki Baat in tea shop
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चाय वाला बताकर लोगों से करीबी नाता जोड़ते आये हैं। ऐसे में चाय वाले भी उनके बड़े समर्थक हैं। ऐसे ही मोदी के एक समर्थक कानपुर में हैं जो अपने चाय की दुकान के बाहर बैनर पर रोजाना 'मन की बात' लिखकर प्रधानमंत्री के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इनके दिन की शुरुआत 'मन की बात' लिखने के साथ होती है।
मोदी के इस जबरदस्त फैन का नाम है अनिल कुमार पोरवाल। ये मूल रूप से कालपी के रहने वाले। अनिल कई साल पहले कालपी से आकर कानपुर के इंद्रानगर में बस गए और यहां पर इन्होंने अपनी चाय की दूकान खोली। अनिल अपनी दूकान खोलने के बाद सबसे पहले 'मन की बात' को लिखते है उसके बाद चाय बनाने का काम शुरू करते है। अनिल प्रधानमंत्री के इतने मुरीद हो गए और उन्होंने फैसला लिया की वह उनके 'मन की बात' को जन-जन तक पहुचायेंगे। अनिल महापुरुषों के क्वोट्स व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को लिखते हैं ताकि हर चाय पीने वाला जब इधर से गुजरे तो मन की बात को पढ़कर लाभान्वित हो।