Women steal box of jewlellery in Pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक ज्वेलर्स की दुकान में तीन औरतों ने बड़ी चालाकी से सोने के गहनों की चोरी को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में इन महिलाओं की हरकत कैद हो गई है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे महिलाएं दुकान में शराफत से दाखिल हुईं और दुकान में बैठे शख्स की आंख में धूल झोंककर 10 तोला सोना चुराकर वहां से रफूचक्कर हो गईं।
महिला अपनी साड़ी के पल्लू में गहनों को छुपाकर वहां से बड़ी ही चालाकी से फरार हो जाती है। इन तीनों महिलाओं के खिलाफ बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीनों महिलाओं को पुलिस ढूंढ रही है।