क्या है PM Modi द्वारा लॉन्च की गई Subhadra Yojana..महिलाएं कैसे ले सकती हैं लाभ ?

IANS INDIA 2024-09-17

Views 2

मंगलवार को अपने 74वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में महिलाओं के लिए बनाई गई राज्य सरकार की सुभद्रा योजना को लॉन्च किया। ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ये योजना शुरु की गई है तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये योजना और इसके लिए कौन, कहां आवेदन कर सकता है। भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन सुभद्रा के नाम पर शुरू की गई सुभद्रा योजना के अंतर्गत अगले पांच सालों राज्य की करीब 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी। ये पैसा हर साल रक्षाबंधन और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।

#SubhadraYojana #Odisha #PMNarendraModi #Odishagovernment #SubhadraYojanaEligibility #SubhadraYojanaBenefits

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS