A shocking case has been revealed from Bihar, Patanjali's fake website made of five lakh cheating. First a girl talked to the young man After that, asked to put 25 thousand rupees in the account. After this they Demand for five lakh rupees. Then the youth transferred Rs 5 lakh in account. After that the youth suspected that he has become a victim of a fraud. Watch this video for more details.
पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बना सुपर स्टाकिस्ट बनाने का झांसा देकर एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए हैं। । वेबसाइट पर राहुल शर्मा, अभिनव व पंकज नामक युवक से संपर्क किया गया। पवन ने राहुल से बात की। राहुल के कहे अनुसार उसने कंपनी की मेल आईडी पर आधार कार्ड , पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि मेल किया। मेल मिलने के बाद राहुल ने कहा कि आपका चयन हो गया है। फिर एक अकाउंट नंबर दिया। उक्त खाते में 25 हजार रुपये डालने को कहा। फिर चेक उसके खाते में डाल दिया गया। इसके बाद जवाब आया कि आपका चयन सुपर स्टाकिस्ट के रूप में हो गया है। इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की गई। संबंधित खाते में पांच लाख की राशि डाल दी गई। लेकिन उसके बाद कोई सामान नहीं पहुंचा| क्या हैं पूरा मामला जाननें के लिए देखें ये वीडियो |