Lakh Take Ki Baat : Bihar के कुख्यात अशोक महतो ने टिकट के लिए 62 साल की उम्र शादी की, मुंगेर से पत्नी को RJD की टिकट मिल सकती है. अशोक महतो पर कई मामले दर्ज है, और 17 साल जेल में बिताई है. बताया जा रहा है कि, पिछले हफ्ते ही अशोक महतो ने टिकट को लेकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद बाहुबली को 62 साल की उम्र में शादी का ख्याल आया.