After Delhi’s Smog halted the 3rd test match between India and Sri Lanka , Head Coach of Sri Lanka, Nic Pothas Says that the situation was abnormal in Delhi and he hopes that umpires and referees will file a report which will taken into consideration by International Cricket Council. Watch this video for more details.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरेमुकाबले के दूसरे दिनप्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रीलंका के कोच निक पोथास ने कहा है कि स्मॉग से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. मीडिया से बात करते हुए पोथास ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी अधिक है| आपको बता दें कि रविवार को दोपहर बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की ओर से प्रदूषण बढ़ने की शिकायत के बाद लगभग 20 मिनट तक मैच रूका था| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |