Ivanka Trump reached Hyderabad on Tuesday for a three-day GES visit. In the meantime, US President Donald Trump's daughter, Ivanka Trump inaugurated the Global Entrepreneurship Summit in Hyderabad with Prime Minister Narendra Modi. In her speech after the inauguration of the summit, Ivanka, who was here to participate in the summit, thanked the people of PM Modi and Hyderabad for the welcome. He said that Hyderabad is fast moving forward as an innovation hub. That is where, after that, Ivanka take Dinner with PM Modi
इंवाका ट्रंप तीन दिन के जीईएस में हिस्सा लेने मंगलवार को हैदराबाद पहुंची थी । वहीं इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ Global Entrepreneurship Summit का उद्घाटन किया। समिट में हिस्सा लेने पहुंची इवांका ने उद्घाटन के बाद अपने भाषण में कहा पीएम मोदी और हैदराबाद के लोगों का स्वागत के लिए आभार किया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद इनोवेशन हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है । वहीं इसके बाद इवांका ने पीएम मोदी के साथ डिनर भी किया