US President Donald Trump met Indian Prime Minister Narendra Modi. The heads of both the countries were seen applauding each other and also expressed gratitude for each other. During this meeting, the leaders of both countries met with great enthusiasm. On this occasion, Indian Prime Minister Narendra Modi remembered Donald Trump's visit to India in 2014. At the same time, President Trump of America praised Modi's work.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। दोनों ही देशों के प्रमुख एक दूसरे की सराहना करते नजर आए साथ ही एक दूसरे का आभार भी व्यक्त किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेता बहुत ही जोश के साथ मिले। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के 2014 में किए भारत दौरे को याद किया। तब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बने थे। साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मोदी के कार्य की सराहना की।