India vs Sri Lanka: Virat kohli may get rest for T20 and ODI series | वनइंडिया हिंदी

Views 22

Team India captain Virat Kohli voicing the need for a break, there are chances that the national selection committee, that on Monday picks the teams for the remaining matches against Sri Lanka and the Tests in South Africa, may consider his demand seriously. This is the best chance to recharge his batteries before the tough South Africa tour that begins in late-December. The break will also allow him time to deal with personal work. Bhuvneshwar Kumar and Shikhar Dhawan opted out of the second Test to deal with matters of personal interest. Watch this video for more details.

श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद शुरू हो होने वाली वन डे और टी20 सीरीज में किस-किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है और कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में नाकाम रह सकते हैं? ये बड़ा सवाल हैं , वहीं दूसरी ओर टीम का चयन करते समय चयनकर्ताओं के दिमाग में ये बात भी रहेगी कि आने वाले समय में विश्व कप से पूर्व प्रयोग करने का ये सम्भवतः अंतिम अवसर है, क्योंकि फिर भारत को अधिकांश समय घर से बाहर ही खेलना है।वही ये सवाल भी उठ रहा हैं की विराट कोहली को आराम भी मिल सकता हैं पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS