India vs Sri Lanka 1st test match will be played in Kolkata tomorrow. But, before the match starts team India's captain Virat Kohli speaks on giving relief to the players so can get some time to rest and make their body relaxed. During press conference Virat Kohli was asked if he feels like to get some time for rest. Kohli replied, "I am not a robot even I need rest. If you will peel off my skin it will bleed so I am not at all different from other people. He also said that whenever he feels like he needs break, he demand for it. Know what else Kohli said during press conference.
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई ख़ास विषयों पर बात की है. उन्होंने टीम प्रबंध का ज़िक्र किया इसके साथ ही खिलाड़ियों को आराम देने की बात कही. इसी दौरान जब कोहली से पूछा गया कि क्या आपको भी आराम की ज़रूरत महसूस होती है? इसपर कोहली ने कहा, मैं भी इंसान हूँ और बाकी लोगों की तरह आम हूँ, अगर आप मेरी स्किन को काटेंगे तो उससे भी खून ही निकलेगा. इसलिए जिस तरह बाकी लोगों को आराम चाहिए होता है, मुझे भी उसकी ज़रूरत होती है.