India vs Sri Lanka 2nd test: Lahiru Thirimanne bowled by R.Ashwin | वनइंडिया हिंदी

Views 9

Sri Lanka in the second test match going in Nagpur lost its second wicket as Lahiru Thirimanne. He was being bold by R.Ashwin. In this series against Sri Lanka, Ashwin got his first wicket as well as that, its the first wicket taken in the series by a spinner. Lahiru went back to pavilion in the 24.6 over. Before Lahiru Sadeera was being caught out by Cheteshwar Pujara, behind the wicket. Know details and all the updates of ongoing match in this video.

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट भी गँवा दिया. दूसरे विकेट के तौर पर लाहिरू को पवेलियन वापस लौटना पड़ा. नागपुर में खेला जा रहा यह मैच श्रीलंकाई टीम के लिए कड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले विकेट काफी जल्दी गिर गया, जबकि दूसरा विकेट 24.6 ओवर में गिरा. इस मैच से जुड़ी और दूसरे विकेट से जुड़ी सभी ख़बरें जानें इस वीडियो में.

Share This Video


Download

  
Report form