Another mishap took place in uttar pradesh while the Vasco Da Gama - Patna Express was on its way to Patna. The train derailed in Manikpur, Uttar Pradesh. The report says till now 3 people died whereas 10 is injured in which 7 of them are serious. Railway has released a helpline number in which you may contact for any details and updates. The more information about this mishap is still awaited. To know all the details about this accident, watch video.
ट्रेन के पटरियों से उतरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते महीने जहाँ कई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे वहीं एक और ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर सामने आई है. यह घटना आज तड़के 4:30 के बाद घटी जब वास्को डा गामा - पटना एक्सप्रेस मानिकपुर में थी. इस रेल हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत होने की ख़बर है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 7 गंभीर रूप से घायल है. इस घटना से जुड़ी तमाम जानकारी और हेल्पलाइन नंबर के लिए देखें यह वीडियो.