IRCTC to pay fine of Rs 25000 to a passenger for wrong message alert | वनइंडिया हिंदी

Views 96

A wrong message from IRCTC to the passengers of Mahabodhi Express proved dear for the train ticket booking service provider after one of the passengers sued it for deficiency in service and causing physical and financial harassment. The passengers, who were set to board the Mahabodhi Express, received an wrong SMS from IRCTC. Watch this video for more details.

आईआरसीटीसी की तरफ से एक ग्राहक को गलत मैसेज भेजना भारी पड़ गया हैं , और अब इसकी वजह आईआरसीटीसी पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला फोरम ने आईआरसीटीसी को ये आदेश दिया है कि उस ग्राहक को 25,000 रुपए का मुआवजा दिया जाए। आपको बता दें की आईआरसीटीसी ने महाबोधी एक्सप्रेस के एक यात्री को गलत मैसेज भेज दिया था, जिसके बाद भड़का हुआ यात्री आईआरसीटीसी के खिलाफ जिला फोरम चला गया और इस पूरे मामले की शिकायत की। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form