Home remedies for Numbness of hands and feet. Numbness in the hands and feet means there is a lack of touch sensation, also includes tingling, burning sensations in hands and feet. It is a very common problem in winter. It can affect human being of any age. Acually during winter, cold temperature puts pressure on veins results in bad blood circulation and then numbness of hands and feet. BUt do you know that you can get relief from this condition by some simple home remedies. Find out here about some amazing home remedies of treating numbness of hands and feet.
अक्सर ठंड में कईं लोगों के हाथ-पैर सुन्न पड़ जाते हैं। और यह समस्या यह एक ऐसी कष्टदायी समस्या है, जो किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। इस समस्या से जल्दी निजात पाने के लिए एकमात्र सहारा घरेलू उपचार ही है। दरसअल ठण्ड के दिनों में शरीर की नसें सूखने के कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है। यही वजह है कि हाथ-पैर सुन्न पड़ जाते हैं। जिन लोगों को ठंड में ज्यादातर बाहर या फिर पानी का काम करना होता है,ऐसे लोगों को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए। आइये जानते हैं ठण्ड में हाथ पैर सुन्न पड़ने पर आपको कौन से उपाय करने चाहिए...