Tipu Jayanti का Karnataka में हो रहा है विरोध, जानें कौन हैं Tipu Sultan । वनइंडिया हिंदी

Views 1

Karnataka Government's decision to celebrate the birth anniversary of Tipu Sultan has come to the police to alert the security system in the state. In such a case, the police will try that there is neither a rally in for and nor in the opposition. The police have been instructed that in addition to the celebrations organized by the state government, there will be no support and protest rally in the state. There are so many statements on Tipu Sultan's name and his work, let us know that he was a poet.

टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के कर्नाटक सरकार के फैसले से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने की जिम्मेदारी पुलिस पर आ गई है। ऐसे में पुलिस का प्रयास रहेगा कि न तो पक्ष में रैली हो और न ही विपक्ष में। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोहों को छोड़कर स्टेट में किसी भी तरह के समर्थन और विरोध की रैली न होने पाए। जिस टीपू सुल्तान के नाम और उनके काम पर इतने बयान दिए जा रहे हैं, आइए जानते है कि वो कौथ थे ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS