It is reality that spiders are not intentionally harmful to humans. Most spider bites occur when humans accidentally trap or brush up against a spider and receive a defensive bite. On rare occasions, spiders may have a serious lapse in judgment and bite any part of the body mistaking it for a caterpillar or any other prey. If that happens, it is very important to deal with it carefully. Find out in this video, what to do immeditely in case of spider bite.
घरों में या बाहर अक्सर हम मकड़ी के जालें देखते हैं। इनमें से कुछ मकड़ियां हमारे लिए इतनी घातक नहीं होती, लेकिन कुछ मकड़ियां बहुत ज़हरीली होती हैं। ये मकड़ियां किसी को काट कर उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकती हैं। सामान्य मकड़ी के ज़रिये काटा जाना हमारे लिए इतना घातक नहीं होता। लेकिन कुछ खास प्रकार की मकड़ियां होती हैं जिनका काटना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह मकड़ियां काफी जहरीली होती हैं।,लेकिन ऐसे में कुछ घरेलु उपायों से इनके विष को नियंत्रित किया जा सकता है। तो आइये जाने ये घरेलु उपाय...