Former cricketer Virender Sehwag finally speaks on Dhoni and his presence in T20 matches. Sehwag said "Dhoni should realise his role in the team. He has to change the momentum early while chasing a strong total. He has to score from ball one and the team management should make him understand this point," Sehwag told 'India TV'. After the 2nd T20 match against New Zealand in Rajkot, many found criticizing Dhoni for his slow batting. After which finally Sehwag opens up his mouth.
राजकोट में टी20 के दूसरे मैच के बाद से ही धोनो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद अब वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी है कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वह पहली गेंद से ही गेंद की पिटाई शुरू कर दें। इसी के साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधन को भी ये सलाह दे डाली कि दबाव में चल रहे पूर्व कप्तान को टी-20 टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताएं। सहवाग ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'धोनी को टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी, उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू ही में तेजी से रन बनाने होंगे। टीम प्रबंधन को उन्हें इस बारे में बताना होगा।