Ashish Nehra played his last International cricket in the first T20 match between India and New Zealand. People are much curious to know about his personal life. So here we have bought 10 funny, interesting and unknown facts related to Ashish Nehra's life. He revealed his personal life, his bonding with team mates and much more about his close friend Virender Sehwag. Don't miss this video of Ashish Nehra if you want to know how he become Nehra ji for team India.
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 19 साल तक खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज आशीष नेहरा यह करने में सफल हुए हैं। अपने इतने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में नेहरा 7 कप्तानों की अगुवाई में खेल चुके हैं। 1999 में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने सन्यास ले लिया। इतने लंबे करियर में नेहरा ने कई उतार चढ़ाव देखे। लगातार चोट से जूझते नेहरा हर बार अपने आलोचकों को गलत साबित करते रहे और मैदान में अपना दम दिखाने के लिए गेंद के साथ उतर जाते थे। टीम इंडिया में आशीष नेहरा की क्या जगह थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके साथी खिलाड़ी खासकर वीरेंद्र सहवाग उन्हें नेहरा जी कहकर बुलाते थे। जानें आशीष नेहरा की ज़िन्दगी से जुड़ी 10 ख़ास बातें