Ashish Nehra is ready to play the last match of his International cricket career. There are lots of memories of Ashish Nehra which he would wish to share with his fans. But many of you might not know about Nehra that he had a great journey of cricket and gone through 12 surgeries and operations as he faced many injuries while playing the cricket. Which were his best innings in his cricket career, if you don't know we are here to tell you about his 5 best innings in his cricket career, watch this video.
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में होगा, इस मैच से ज्यादा चर्चा इस बात की है ये मैच भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा इसलिए पूरी भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ये मैच जीतकर वो नेहरा की शानदार विदाई करें। 38 साल के नेहरा ने साबित कर दिया कि उम्र इंसान की खुराफाती उपज है. उनके जीवन में क्रिकेट कितने साल, महीने और दिन रहा यह जानना यक़ीनन दिलचस्प होगा. जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़ी ये ख़ास बातें.