Indian cricketer Ashish Nehra revealed his plans after retirement. While talking to media he said presently he is focusing on the last match of his cricket career, i.e, T20's first match between India and New Zealand in Delhi on 1st of November. Just before his last match, Ashish Nehra disclosed his future planning. You will be surprised with the options he revealed as his upcoming work. Don't miss this video, Know in detail what Ashish Nehra has planned for future.
भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा 1 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसी दिन भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिल्ली में होने वाला टी20 मैच आशीष नेहरा के क्रिकेट करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। इसे लेकर बातचीत करते हुए नेहरा ने बताया कि संन्यास के बाद वे क्या करने वाले हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि आशीष ने आगे के लिए क्या प्लानिंग कर रखी है, तो ज़रूर देखें यह वीडियो और जाने नेहरा का फ्यूचर प्लान.