India can beat Pakistan in rankings and if they clean sweep Australia in T20 series. India can jump to second spot from 5th place as Pakistan Team is currently sitting at second place in T20 rankings.
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करती है तो वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 5 से नंबर 2 पर पहुंच जाएगी। मौजूदा रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम की टी20 में दुसरे नंबर पर है और टीम इंडिया की क्लीन स्वीप की जीत से उससे ये रैंकिंग छिन जाएगी।