A 10-year-old girl, suffering from cancer in Allahabad, Uttar Pradesh wrote a letter to CM Yogi Adityanath and PM Narendra Modi. No help was found from anywhere and life has left that girl. He mentioned his poverty and helplessness in the letter. Had sought help for treatment.
यूपी के इलाहाबाद में कैंसर से जूझ रही 10 साल की बच्ची ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा। कहीं से कोई मदद नहीं मिल पाई और जिंदगी ने उस बच्ची का साथ छोड़ दिया है। उसने खत में अपनी गरीबी और लाचारी का जिक्र किया था। इलाज के लिये मदद मांगी थी।