Indian Air Force chief B.S Dhanoa wrote letter to 12,000 officers asking them to be ready for opeations. This is the first time that a IAF Chief has written personal letter to all the officers. Before him K.M Cariappain 1950 and Sundarji in1986 has written letter which were similar to this.
भारतीय वायु सेना के प्रमुख बी एस धनोआ वायु सेना के पहले ऐसे प्रमुख बन चुके है जिन्होंने निजी तौर पर 12,000 अधिकारियों को
पत्र लिखकर तैयार होने को कहा है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर ये तैयारी किस बात कि चल रही है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पाकिस्तान की ओर एक इशारा है.