Any fasting, especially in Navaratri, all people eat satvic meals. And seeing this special occasion, we have brought for you today a special recipe whose name is Samak's Khichdi. Samkak rice khichdi is also known as Khichdi, Morayo and Moradhan khichdi. The size of these rice is very small than normal rice. Then, what's the matter of late, let's learn how to make Samkak rice khichdi
किसी भी उपवास खासतौर से नवरात्रि में सभी लोग सात्विक भोजन करते हैं. और इसी खास मौके को देखते हुए आज हम आपके लिए लायें हैं एक खास रेसिपी जिसका नाम है सामक की खिचड़ी। सामक के चावल की खिचड़ी को समा की खिचड़ी, मोरेयो और मोरधान की खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है.इन चावलों का आकार सामान्य चावलों से बहुत छोटा होता हैं. तो फिर देर किस बात की, आइये बनाना सीखें सामक के चावल की खिचड़ी.