यह वारदात है उत्तरप्रदेश के जनपद महोबा की, जहाँ पर पुलिस ने लूट के सामान सहित चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बता दे आपको इन चार चोरों ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास दिन दहाड़े पचास हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अन्सारी ने अपने कार्यालय में लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकडे गए अभियुक्तो के पास से आठ हजार रुपए और दो बाइक बरामद किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिससे उन्हें इन चार चोरो के बारे में पता चला और उन्होंने तुरंत इन चार चोरो को गिरफ्तार कर लिया.
महोबा से प्रशांत चक्रवती की रिपोर्ट