लूट के मामले में दो बदमाशों को पकड़ने के लिए जौनपुर क्राइम ब्रांच (Jaunpur Crime Branch) की टीम सोमवार की रात वाराणसी (Varanasi) के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव पहुंची. छापेमारी कर रही पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पुलिस कस्टडी से छुड़ाते हुए टीम के साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने क्राइम ब्रांच की गाड़ी के पीछे बाइक से कवर कर रहे दरोगा व सिपाही को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दरोगा को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई भी की. भीड़ ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और उसकी वर्दी फाड़ दी. कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया.