The Panchkula police are on their toes as Sirsa-based Dera Sacha Sauda followers started reaching the sect’s Sector-23 based Naam Charcha Ghar three days ahead of the verdict in rape case against the chief, Gurmeet Ram Rahim, at the Central Bureau of Investigation (CBI) court here on August 25.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह की पेशी को प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम पर एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिस पर पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. फैसले के मद्देनजर पंचकुला छावनी बना हुआ है.