Newly appointed Vice Captain of Indian Cricket team for ODI series Rohit Sharma says he ha being captain of Mumbai Indians in IPL, now he needs to play bigger role from behind the scene, listen to him..
उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले भी कप्तानी की है, लेकिन मुंबई इंडियन में कप्तानी करना और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उपकप्तानी करना काफी अलग चीज़ है. उन्होंने कहा कि अब उनका काम पर्दे के पीछे से ज़्यादा बढ़ गया है.