On the Gujarat Rajya Sabha elections, Shankar Singh Vaghela said that I did not vote for Ahmed Patel. There is no sense to vote for Congress. However, he also said that I am sorry to not vote for Ahmed Patel.
गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया. कांग्रेस को वोट देने का मतलब ही नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अहमद पटेल को वोट न देने का अफसोस है.