Himachal Pradesh Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्य सभा की एक सीट पर हुए चुनाव के लिए वोटिंग की जा चुकी है। लेकिन ये क्या जो कांग्रेस अपनी जीत को लेकर कुछ समय पहले तक ओवर कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही थी, उसके नेता किंतू-परंतू और अगर-मगर करने लगे हैं। दरअसल हिमाचल में राज्य सभा की एक सीट पर हुए चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्छ नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतारा था। उनके सामने मुकाबले में बीजेपी की ओर से हर्ष महाजन थे। इस चुनाव में हिमाचल विधानसभा के सभी 68 सदस्यों ने मतदान किया। लेकिन हलचल तो तब तेज़ हुई जब चर्चा ये तेज़ हुई कि कांग्रेस के 9 विधायकों ने कथित तौस से क्रॉस वोटिंग कर दी है, यानि उन्होंने अपना वोट अपनी पार्टी के कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी को ना देकर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में कर दिया है। इन बातों ने सीएम सुक्खू की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि ये चुनाव हिमाचल कांग्रेस में उनकी मजबूत पकड़ और उनकी साख की भी परीक्षा है। मतदान के बाद तो वे खुद अपने ही विधायकों को लेकर कन्फ्यूज़ दिखाई दिए। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी और वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव में हुए संभावित क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि पार्टी के कुछ विधायकों में सरकार को लेकर नाराज़ थी, ऐसे में उन्होंने भी क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को नकारा नहीं।
#RajyaSabhaElection #RajyaSabhaElection2024 #HimachalPradeshRajyaSabhaElection #HimachalRajyaSabhaElection2024 #SukhvinderSinghSukhu #PratibhaSingh #AbhishekManuSinghvi #AbhishekSinghvi #HarshMahajan #HimachalRajyaSabhaElectionResult #HimachalRajyaSabhaPollsResult #HimachalPradesh #RajyaSabhaElection #CrossVoting #BJP #Congress #oneindiahindi
~PR.84~ED.108~HT.95~